सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग खुद की कार से सफर को सुरक्षित मानते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर कारों के मॉडल और कीमत को देखकर उनकी बुकिंग कर रहे हैं। देश की तीन बड़ी कार कंपनियों, मारूति सुजुकी, हुंदै और महिंद्र एंड महिंद्रा की बुकिंंग और इनक्वायरी प्री कोविड-19 पीरियड में 85 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
इस समय भारतीय कार बाजार में नई-नई कारें आ चुकी हैं। लेकिन अभी भी सेकंड हैंड कार मार्किट अभी भी गुलज़ार है। कम बजट में आपको आसानी से एक अच्छी कार मिल जाती है। अगर आप एक ऐसी ही एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 15 ऐसे कार मॉडल्स बता रहे हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। खास बात तो यह है कि इन कारों को खरीदने के बाद फिर बेचने पर भी आपको अच्छे दाम मिल जाते हैं।
कहां से खरीदें सेकंड हैंड कार?
इस समय भारत में सेकंड हैंड कार मार्केट काफी बड़ा हो चुका है। ऑन लाइन वेबसाइट्स पर आपको कारों की अच्छी डिटेल्स मिल जाएंगी, जबकि कार कंपनियां खुद भी सेकेंड हैंड कारें बेचने लगी हैं। इसके लिए आप लाजपत नगर, करोलबाग, राजौरी गार्डन, द्वारका मोड, विकासपुरी एक्सटेंशन,रोहिणी, जैसी बड़ी मार्किट में जा सकते हैं। सेकंड हैंड कार बेचने वाली एक कंपनी से हमने बात की और पूछा की सबसे ज्यादा डिमांड किन कारों की होती है? तो उन्होंने बताया कि ग्राहक मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टाटा और होंडा की कारों की सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं।
पुरानी कारो की कुछ shop के address और online website नीचे दे रहा हूं
1. Satya motors
Address : - D 84 tagore garden extn Rajouri garden west delhi 110027,
mobile no. 9350055362
2. SSSJ Cars and Bikes,
Address :- Shop no. 16/327 faiz road near ajmal khan park, karol bagh Delhi
आप इसे गूगल पर भी देख सकते हैं
3. Srishti motors,
Address:- A- 70, Poket A,MIG Flats Vikashpuri extention, outer ring road delhi
Contact no.: -7042435592 Raj kumar
4. Shiv motors,
Address :- kamruddin nagar bus stand, rohtak road, near metro piller no. 436 Nangloi Delhi,
Contact no. 7862050032 Parmit vats,
5. Dia cars,
Address :- F/53 shop no. 4 sec 11, rohini, near Balaji mandir delhi neatest metro Rithala, Contact no. 7015666865,
Used cars खरीदने के online website.
1. https://www.carandbike.com/used/cars-in-new-delhi
2. https://droom.in/cars/used/delhi
3. https://www.cars24.com/buy-used-cars-delhi-ncr/
4. https://www.carwale.com/used/cars-in-delhi/
5. https://hindi.cardekho.com/used-cars+in+delhi
6. https://www.cartrade.com/buy-used-cars/new-delhi/c/
7. https://www.marutisuzukitruevalue.com
8. https://www.quikr.com/
9. https://www.olx.in/
इसके अलावा और भी बहुत सी web site हैं जिस पर पुरानी कार बाइक किफायती रेट पर मिलती है।
पुरानी गाड़ी खरीदने का एक माध्यम tender auction (निविदा नीलामी ) में भाग लेकर भी कर सकते हैं वो ये गाड़िया मार्केट रेट के बहुत कम कीमत पर मिलती है । और गाड़ियों से कोई छेड़छड़ की भी उम्मीद नही रहती ।
डीलर तो कभी कभी गाड़ी के मीटर से छेड़ छाड़ भी कर देते है और भी बहुत सी बातों का हमे पता ही नही रहता पर में आपको दावे के साथ बोल रहा हु की आप नीलामी वाली गाड़ी में 1 % से कम छेड़ छाड़ का चांस रहता है बाकी 99 % प्योर गाड़ी मिलती है।
नीलामी में कैसे भाग ले ?
A. सबसे पहले हमे नीलामी की जानकारी होनी चाहिए ।
B. कौनसे डिपार्टमेंट मैं और कोन कौनसी गाड़ी की नीलामी हो रही ।
C. नीलामी की क्या शर्ते है ।
D. फॉर्म भरने की पहली और आखरी तारीख क्या ।
E. DD कोनसे बैंक की बनेगी और कितने की बनेगी ।
F. गाड़ियों की inspection जांच, निरीक्षण कितनी तारीख तक है, और कौनसे स्थान पर है।
विज्ञप्ति की जानकारी कहा कहा से प्राप्त कर सकते है।
A. NEWS Paper से,
B. Paid web site से ,
News paper के बारे में तो आप सब जानते ही हैं
आज हम बात करेंगे वेब साइट की।
ये एक प्लेटफार्म है जहा पर इन सभी चीजों की information रखते है और पब्लिक या क्लाइंट को कुछ चार्ज लेके बदले में इनफार्मेशन देते है। और कुछ फ्री सर्विस देती है।
कुछ ऐसी साइट का नाम नीचे दे रहा हु ।
1. www.eauction.gov.in
2. www.tendertiger.com
3. www.etenders.gov.in
कुछ आंकडे
सेकंड हैंड कार मार्किट पर इंडियन ब्लू बुक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सेकंड हैंड कार का बाजार 2015-16 में 1.2 गुना था जबकि 2017-18 में 3.28 मिलियन सेकंड हैंड गाड़ियों की सेल हुई थी। एक्सपर्ट मानते हैं कि कोई भी कार जब शो रूम से निकल जाती है तो उसकी कीमत 25-30 प्रतिशत तक कम हो जाती है।
सेकंड हैंड कार की कीमत कैसे होती है तय ?
किसी भी पुरानी कार की कीमत उसकी कंडीशन, कार कितनी चली हुई है, इंजन कैसा है? कार एक्सीडेंटल तो नहीं है, कार की हालत कैसी है? इससे पहले कितनी बार कार को बेचा जा चुका है? कार पर जो पेंट है वो ऑरिजिनल है या फिर से कराया गया है? इन जरूरी बातों को देखकर ही कार की वैल्यू लगती है।
सेकंड हैंड कार मार्किट में इन कारों की है सबसे ज्यादा डिमांड
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी आल्टो K10
मारुति सुजुकी वैगन-आर
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी Ertiga
मारुति स्विफ्ट
हुंडई ग्रैंड आई 10
हुंडई EON
हुंडई सेंट्रो
हुंडई वरना
होंडा सिटी
होंडा अमेज
टाटा सफारी
टोयोटा इनोवा
टोयोटा इटियोस
टोयोटा कैमरी
महिन्द्रा बोलेरो
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा XUV 500
फोर्ड इकोस्पोर्ट
नई और पुरानी कारों पर लोन का हिसाब
बैंक की तरफ से आप नई 4 व्हीलर पर और 2 व्हीलर खरीदने के लिए ऑटो लोन ले सकते हैं. अगर आपको पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेना हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कार 3 तीन साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को Like, Share, करें और हमें Follow करें ।
धन्यवाद।
यह पोस्ट नॉलेज जागरूक करने के उद्देश्य लिखी गई है ये पोस्ट किसी व्यक्ति को कोई भी कार बाइक खरीदने के लिए प्रेरित नहीं करता धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें